प्रयागराज के 'रेल जिहादी' का 'रील ऑपरेशन' ! | Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Aug 2024 12:51 AM (IST)
वो लड़का सोशल मीडिया की दुनिया में रातों-रात छा जाना चाहता था....वो कुछ ऐसा करना चाहता था कि जो भी उसकी बनाई रील को देखे वो देखता रह जाय....शुरुआत छोटे-मोटे रील से हुई...और जब इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली तो वो बन गया रेल जिहादी....एक ऐसा सनकी यूट्यूबर जिसके बनाए रील ने हड़कंप दिया है....देखिए 137 मिलियन VIEWS वाले शैतान के करतूतों की ये कहानी जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी..एक्सक्लूसिव रील के लिए ये लडका जो कर रहा है...वो ट्रेन में सवार सैकडों मुसाफिरों की जान ले सकता है....लेकिन लगता है रील बनाकर लोगों के बीच छा जाने के जुनून में इसे मौत का ये खेल भी मंजूर है...और इसके लिए ये तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है.....जरा देखिए ट्रेन के आने से ठीक पहले ये लडका कैसे पटरियों पर ये कूलर रख रहा है....