Gorakhpur News: मैरिज के लिए 'मौत' का प्रपोजल ! Sansani |ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 Sep 2024 11:46 PM (IST)
तू मेरी नहीं तो फिर तूझे किसी और की भी होने नहीं दूंगा....इस दुनिया में आग लगा दूंगा...तुम्हारी जान ले लूंगा....ये धमकी दी थी एक दिलजले की...एक ऐसे सनकी आशिक की जो किसी भी कीमत पर एक लड़की को अपना बनाना चाहता था.....और जब उसकी ये चाहत पूरी नहीं हुई तो वो बन गया आशिक....मौत की गाड़ी वाला...गोरखपुर में एक लड़की को अपनी कार से कुचलकर...उसकी जान लेने वाला सनकी आशिक जेल की हवा खा रहा है....और अब दास्तान बेंगलुरू की जहां एक फ्रिज से मिली है महिला की लाश....लाश को 32 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया है...पुलिस जांच में जुटी है....और कातिल का सस्पेंस बढ़ता जा रहा है.