पहलगाम टेरर अटैक 'बदला प्लान'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Apr 2025 11:58 PM (IST)
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी कश्मीर घाटी में दहशत का माहौल है. कश्मीर घूमने गए कई लोग आतंकी हमले के बाद अपनी छुट्टियां कैंसिल कर अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं. तीनों ही आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. पहलगाम में आतंकी हमले के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में सबसे भयावह उस मंजर की तस्वीरें हैं, जब खून से लथपथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शव के पास उनकी पत्नी हिमांशी बैठी हुई थीं. इस तस्वीर को देख लोगों का कलेजा कांप उठा. वहीं कुछ वीडियो में आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी की तड़तड़ाहट साफ सुनी जा सकती है.