कैमरे के सामने मौत को खुला चैलेंज | Sansani | Crime
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 May 2024 11:39 PM (IST)
रील बनाने के चक्कर में युवक को जान से हाथ धोना पड़ा........ मामला साहिबगंज जिले का है जहाँ नहाने के बहाने रील बना रहा था. इस दौरान युवक ने पानी से भरे खदान में छलांग लगा दी. छलांग लगाते ही युवक बेहोस हो जाता है और धीरे धीरे वह पानी से भरे खदान में डूबने लगता है. रील बना रहे गोस्तो को पहले लगा कि रील का एक सीन है लेकिन डूबते ही दोस्तों के होस ठिकाने लग जाता है. यह पूरा सीन लाइव वीडियो में रिकॉर्ड हो जाता है..बाद में स्थानीय गोताखोर क़ी मदद से युवक का शव निकाला गया.पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। झारखंड के साहिबगंज में खतरनाक स्टंट ने एक किशोर को जान से हाथ धोना पड़ा।, इस खतरनाक स्टंट में हुये युवक के लाइव मौत का वीडियो वायरल हुआ है ।