करवा चौथ पर जुदाई की कसम, पति को बाय, प्रेमी का वेलकम
एबीपी न्यूज़ | 10 Oct 2025 11:44 PM (IST)
आरती के मुताबिक इसका पति अमरजीत इसे मारता-पीटता है....शादी के बाद से ही इसकी जिंदगी जहन्नुम बन गई थी....ऐसे में उम्मीदों के सूरज की तरह इसकी जिंदगी में आया राजन...और अब इसने उसी के साथ रहने का फैसला किया है...आरती के इस फैसले पर अब पति अमरजीत ने भी रजामंदी की मुहर लगा दी है....करवा चौथ के दिन ही आरती अपने प्रेमी राजन की हो गई....और अब सुनिए मोहब्बत को मंजिल मिलने के बाद राजन क्या कह रहा है...करवा चौथ पर बीवी प्रेमी संग जा रहा है...और पति उसे कह रहा है गुड बाय....अजब प्यार की इस गजब कहानी पर इलाके के लोग भी सन्न हैं...आरती ने करवा चौथ के दिन ही सात फेरों के रिश्ते को तोडा और फिर वो हमेशा के लिए अपने प्रेमी राजन की हो गई....इस घटना के सामने आने के बाद कुछ इसे सामाजिक गिरावट का उदाहरण मान रहे हैं...तो कुछ इसे कह रहे हैं...