पुराना टुकड़ा... सोनम की गिरफ्तारी वाला
मेघालय पुलिस की इस चार्जशीट में राजा मर्डर केस की साजिश से जुड़े हर किरदार का जिक्र है।इस चार्जशीट में राजा हत्याकांड के क्राइम सीन के बारे में विस्तार से लिखा हुआ है- ये भी लिखा हुआ है कि हत्यारे मेघालय कब पहुंचे थे- वो कहां ठहरे हुए थे- उन शैतानों ने कितनी बार राजा रघुवंशी का पीछा किया था- और फिर राजा को कब- कहां- और कैसे उतारा गया था- मौत के घाट ।चार्जशीट के मुताबिक मेघालय की इन खूूबसूरत वादियों में ही राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े कई सुराग...कई सबूत बरामद हुए हैं। राजा मर्डर कांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद मेघालय पुलिस ने इन वादियों का चप्पा-चप्पा छान मारा था...तब कहीं जाकर बेवफा बीवी सोनम के खूनी प्लान का पर्दाफाश हो पाया था । बेवफा सोनम के खूनी प्लान का पर्दाफाश होने के बाद abp न्यूज संवाददाता मनोज वर्मा भी मेघालय में ग्राउंड जीरो पर पहुंचे थे- ग्राउंड जीरो पर पहुंचे मनोज वर्मा ने बेवफा सोनम के साजिश रूट को अपने कैमरे में कैद किया था...मेघालय पुलिस की चार्जशीट में भी उस पूरे रूट का जिक्र है... चार्जशीट में विस्तार बताया गया है कि राजा की हत्या करने से पहले सोनम उसे कौन से रास्ते लेकर गई थी- आरोप है कि सोनम ने जानबूझकर ये दुर्गम रास्ता चुना था...पहुंचे... जहां अहम उस जगह पर भी पहुंचे जहांदरअसल डबल डेकर ब्रिज पर जाने के लिए दो रास्ते है एक कठिन और एक आसान..लेकिन सोनम ने कठिन रास्ता चुना.. आपको बता दे कि यहां से सोनम और राजा को जाते हुए एक गाइड ने भी देखा था..गाइड पुलिस को बयान दिए थे कि उसने देखा था कि सोनम और राजा रास्ते से जा थे और उनके साथ तीन लोग भी थे जो हिंदी में बात कर रहे थे.. ये रास्ता वास्तव में बड़ा ही खतरनाक है...दूर दूर तक कोई नही है..इस सफर को तय करने के लिए हमने अपने साथ एक गाइड भी लिया..