DIG के घर में 'नोट फैक्ट्री' !
एबीपी न्यूज़ | 17 Oct 2025 11:57 PM (IST)
काले धन के कुबेर यानी रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने घूसघोरी के आरोप में अरेस्ट किया है। आरोप है कि डीआईजी साहब ने अपनी वर्दी और अपने ओहदे का रौब दिखाकर एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपए की घूस मांगी थी...आरोप है कि वो घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा CBI की टीम के हत्थे चढ़े हैं।
CBI ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ जो केस दर्ज किया है, उसमें बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। आरोप है कि DIG साहब ने अपने एजेंट के जरिए एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख की घूस मांगी थी। घूस के बदले में DIG ने स्क्रैप डीलर को भरोसा दिलाया था कि वो उसके खिलाफ पहले से चल रहे एक केस को रफा-दफा करवा देंगे।
आरोप है कि घूसघोर DIG ने शर्त रखी थी कि स्क्रैप डीलर को हर महीने उनकी सेवा-पानी करनी पड़ेगी ।