Noida Pub Murder: नोएडा के मॉल में 'जिंदगी की कीमत' सिर्फ 500 रुपये !
ABP News Bureau | 27 Apr 2022 06:36 AM (IST)
नोएडा के मॉल में एक युवक की हत्या हो गई है. गार्डन्स गैलेरिया मॉल के पब में पार्टी कर रहे बृजेश राय नाम के युवक की हत्या कर दी गई. आरोप है कि पब के बाउंसर और कर्मचारियों ने बृजेश राय की पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई.