मुच्छड़ पान वाले की 'ड्रग्स कंपनी' | सनसनी
ABP News Bureau | 12 Jan 2021 11:45 PM (IST)
मुंबई में एक पान की दुकान मशहूर है, नाम है मुच्छड़ पान वाला. लेकिन मुच्छड़ पान वाला के पान में ड्रग्स का क्या काम ? ये सवाल मुंबई में आम हो चुका है.. और वजह है पान वाले दुकान के मालिक की ड्रग्स केस मे गिरफ्तारी. क्या है पूरा मामला देखिये पंचनामा की रिपोर्ट में