पटना में 'खूनी कांड' की LIVE पिक्चर !
थाने के सामने मर्डर हो गया... बेखौफ कातिल सरेआम...नजरों के सामने फरार हो गया...CCTV कैमरे की तीसरी आंख उस कातिल का पीछा करती रही... लेकिन कानों में तेल डालकर सोती रह गई पटना पुलिस। गोपाल खेमका..। ये नाम है-बिहार के अरबपति बिजनेसमैन का । एक नामी हॉस्पीटल और फार्मेसी चेन के मालिक गोपाल खेमका की गिनती पटना के टॉप टेन कारोबारियों में होती थी । वो बिहार के कई जिलों में फैले अपने बिजनेस और दौलत के साथ-साथ रुतबे और रसूख के लिए जाने जाते थे । दौलत के साथ ही उनकी शोहरत भी बढ़ रही थी... लेकिन कोई था- जिसकी आंखों में गोपाल खेमका की शोहरत कांटे की तरह चुभ रही थी... कोई था- जो उनकी दौलत ही नहीं, बल्कि जिदंगी से भी नफरत करता था...शायद उसी नफरत का नतीजा था कि गोपाल खेमका के जानी दुश्मन ने साजिश का ट्रिगर दबा दिया...और उसके बाद जो कुछ हुआ...उसकी पूरी पिक्चर देखकर आप भी थर्रा जाएंगे ।