भारत के प्रचंड प्रहार से पाकिस्तान में मचा हाहाकार!
सुरक्षा बलों के फाइनल एक्शन ने उन दहशतगर्दों के दिल में दहशत भर दी है, जो पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर घाटी में खूनी खेल खेलने के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं। आतंकी मोहरा आदिल गुरी हो या आसिफ अहमद शेख... एहसान उल शेख हो... या फिर जाकिर अहमद और शाहिद अहमद- वो सब के सब भागते फिर रहे हैं। वो चाहे कितना भी भागते रहें... चाहे कहीं भी छुप जाएं...बहुत जल्द सुरक्षा बलों की गोली का निशाना बनने वाले हैं। वो पाताल में भी छुपे होंगे, तो बच नहीं पाएंगे... मैं आपको बता दूं कि पहलगाम अटैक के बाद आतंक के 14 चेहरों की तलाश की जा रही है। कौन हैं... वो 14 जल्लाद- जिनके लिए शुरू हो चुका है- मौत का काउंट डाउन...दहशतगर्दों के खिलाफ सुरक्षा बलों के प्रचंड एक्शन ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी है। सरहद पार बैठकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले सारे आतंकी सरगनाओं की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है। पहलगाम टेरर अटैक पर जश्न मनाने वाले शैतानों की सारी हेकड़ी निकल गई है। उन सभी के तेवर ढीले हो गए हैं, जो कुछ दिन पहले तक अपनी तकरीरों से कश्मीर की फिजाओं में जहर घोलते थे। कश्मीर घाटी से हिंदुओं को भगाने की धमकियां दिया करते थे।