श्मशान के मुर्दों संग भस्म की होली ! । Sansani
श्मशान....जहां अपनों की अंतिम विदाई....कई लोगों को रूला जाती है......जलती चिताओं के बीच श्मशान में अगर कुछ उठता है तो वो है विचारों का तूफान...लेकिन वाराणसी में होली के मौके पर जलती चिताओं के बीच विचारों के सारे तूफान थम जाते हैं...रह जाता है...तो सिर्फ ये जश्न...मुर्दों के साथ होली का जश्न....डमरू की डम-डम.....लोगों के जयकारे....और उसके साथ खाक हुए मुर्दों का उडता भस्म.....ये तस्वीरें वाराणसी के मणिकर्णिका घाट की हैं.....जहां मनायी जाती है दुनिया की सबसे अदभुत होली....वो होली जहां एक तरफ श्मशान की धधकती चिता होती है.....तो दूसरी तऱफ पंचतत्व में विलीन हो चुके बेजान जिस्म के भस्म से होली के रंग बांटे जाते हैं.....स्थानीय लोगों के मुताबिक श्मशान में मुर्दों की जलती चिता के साथ भस्म वाली होली की ये परंपरा सदियों पुरानी है.....आम बोलचाल में लोग इसे मसान होली कहते हैं....और ये बेहद अदभुत है....अदभुत इसलिए क्योकि इसमें होली रंगों के साथ नहीं...बल्कि मुर्दों के भस्म से मनायी जाती है