सनसनी: जश्न को मातम में बदलने वाले 'बंदूकबाज' मेहमान !
ABP News Bureau | 02 Dec 2019 07:33 AM (IST)
शादी होती है, लोग जश्न मनाते हैं. एक-दूसरे को बधाई देते हैं, खुशियां मनाते हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो इन खुशियों में अपने खतरनाक हरकतों से जश्न को जानलेवा बना देते हैं. इन लोगों की हरकतों से दूसरों की जान पर बन आती है. शादियों में हर्ष फायरिंग करना आजकल कुछ लोगों का शौक बन गया है. सनसनी में आज देखिए- कुछ लोगों का शौक लोगों की जिंदगियों को कैसे मुसीबत में डाल देता है?