DSP से शादी के लिए 'नकली IRS अफसर' का जाल । Sansani । सनसनी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Feb 2024 12:18 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली में तैनात डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर मेट्रोमोनियल साइट के जरिये शादी कर धोखाधड़ी की शिकार हो गई हैं। 2008 बैच की तेजतर्रार पीपीएस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने पूर्व पति रोहित राज के खिलाफ गाजियाबाद के कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। श्रेष्ठा ने अपनी शिकायत में कहा है कि रोहित राज ने खुद को आईआरएस अफसर बताया था। उसने अपनी तैनाती रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर बताई थी। 2018 में उन्होंने रोहित राज से शादी की। शादी के बाद जब उन्हें पति की सच्चाई पता चली तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दो साल बाद उन्होंने रोहित राज से तलाक ले लिया। लेकिर रोहित श्रेष्ठा ठाकुर के नाम पर लोगों से ठगी करने लगा। फिलहाल वह गाजियाबाद में रह रहा है।