Israel Iran War: महाजंग का घातक प्लान, टारगेट तेहरान ! | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2024 11:55 PM (IST)
हिजबुल्लाह का दावा है कि उसके लड़ाकों ने लेबनान में झड़पों में अज्ञात संख्या में इजरायली सैनिकों को मार गिराया और घायल कर दिया. लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि बुधवार रात को इजरायली सैनिकों ने लेबनान के दक्षिणी गांव यारून में घुसने की कोशिश की, इसके बाद हिजबुल्लाह द्वारा एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया गया. इस हमले की चपेट में कई इजरायली सैनिक आ गए. हिजबुल्लाह ने ये दावा इजरायली सेना द्वारा अपने एक सैनिक की मौत की घोषणा के तुरंत बाद किया.