Sansani: नकली प्रेमिका का जानलेवा धोखा | ABP News
वो एक नकली प्रेमिका के खेल को सच मान बैठा था....वो जिसे मोहब्बत समझ रहा था...असल में वो धोखा था....जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा....और उसी धोखे में वो टूट गया...इतना टूट गया कि ये जिंदगी उसे बेमानी लगने लगी....और फिर उसने लगा लिया मौत को गले....देखिए कैमरे में कैद एक टूटे प्रेमी की ये सुसाइड पिक्टर जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी..मोहब्बत के रिश्ते में जब धोखा मिलता है...तो टूटा दिल कुछ भी कर सकता है.....अगली कहानी भी प्यार के संबंधों की है...धोखे के एक गेम की है....और जब उसका अंजाम सामने आया तो देखने वाले भी कांप गए...प्यार के खेल से लड़कियों को अपने जाल में फंसाने वाला....प्रवीण इस हकीकत से अंजान था...वो नहीं जानता था कि जिस भवानी को वो अपना शिकार समझ रहा था...असल मेे वो भवानी उसका हकीकत जान चुकी है.....और अब भवानी की जिंदगी में आ चुका है उसका दूसरा प्रेमी सुधांशु...