Corona की संदिग्ध महिला ने लांघा आधा हिंदुस्तान, मच गया हड़कंप | Sansani
ABP News Bureau | 15 Mar 2020 09:48 AM (IST)
डब्ल्यूएचओ से लेकर दुनिया की तमाम बड़े बड़े डॉक्टर कोरोना को लेकर सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं लेकिन देखिए नासमझी कैसे इंसान को कोरोना का यमदूत बना सकती है. इटली में हनीमून मनाकर लौटी आगरा की एक महिला ने चार शहरों में अपनी नासमझी से दहशत मचा दी. इटली में हनीमून मनाने के बाद देश लौटते ही महिला को पता चला कि उसके पति को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है. फिर क्या था. महिला ने आधा हिंदुस्तान लांघ दिया. अब खबर आई है कि आगरा के डीएम ने इस महिला के खिलाफ रेलवे को एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.