भाई ने दिया... लाश वाला गिफ्ट !
बहन ने हर साल की तरह अपने भाई की कलाई पर राखी की बांधी । भाई ने हर साल की तरह बहन को गिफ्ट दिया... कुछ रुपये और ढेर सारा आशीर्वाद । लेकिन हर साल की तरह भाई और बहन के प्यारभरे रक्षा बंधन का जश्न यहीं पर खत्म नहीं हुआ। बल्कि वो भाई इस बार जश्न को यादगार बनाना चाहता था । वो चाहता था कि इस बार बहन को ऐसा यादगार तोहफा देना है, जिसे दुनिया याद रखेगी । और फिर... उसने अपनी बहन को ऐसा तोहफा दिया... जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है...उस खूनी तोहफे की तस्वीरों ने सारे इलाके में फैला दी- सनसनी। जल्लाद भाई ने अपनी बहन को लाशों का तोहफा दिया...एक नहीं- दो लाशों का तोहफा । ((घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया 8 अगस्त को लहचूरा क्षेत्र में नदी किनारे 19 वर्षीय विशाल अहिरवार का शव मिला था। इसके अगले दिन रक्षाबंधन पर 18 वर्षीय लड़की पुत्तो की लाश गाँव के बाहर मिली थी। जाँच में सामने आया कि विशाल व पुत्तो के बीच प्रेम संबंध थे। फ़रवरी माह में दोनों घर से भाग गये थे, जिन्हे पुलिस ने बरामद कर लिया था। इसके बाद विशाल काम करने गुजरात चला गया था और प्रेमिका का भाई अरविन्द काम के लिए पुणे चला गया था। रक्षाबंधन पर विशाल व अरविन्द अपने गाँव आये थे। अरविन्द नौकरी दिलाने के बहाने अपने दोस्त प्रकाश प्रजापति के साथ विशाल को ले गया और फिर उसकी चाकू से हत्या कर दी।))