Virar Hospital Fire: ICU में कोरोना के जिंदा मरीजों की 'चिता' ! | सनसनी
ABP News Bureau | 24 Apr 2021 10:56 AM (IST)
महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार के विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भयंकर आग लग गई. वसई विरार नगर निगम ने बताया, इस हादसे में कई मरीजों की मौत हो गई. 17 कोविड मरीजों का यहां इलाज चल रहा था. घायल मरीजों को नजदीक के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. ये आग चार मंजिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी.