10 साल से डीप फ्रिजर में बंद गुरू, मौत के पार एक साध्वी का रहस्य । सनसनी । Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Feb 2024 12:10 AM (IST)
लखनऊ के जानकीपुरम के पास सीतापुर रोड पर बने आनंद आश्रम की गुरु मां आशुतोषाम्वरी ने 28 जनवरी को समाधि ले ली है. समाधि में जाने से पहले उन्होंने अपने शिष्यों को एक वीडियो जारी करके उपदेश दिया और कहा कि वह समाधि में जा रही हैं ताकि उनके गुरु आशुतोष महाराज जो कि 10 साल पहले ही समाधि ले चुके हैं अपने शरीर में वापस आ जाएं. इसके बाद उनके शिष्यों ने गुरु मां के शव को भी सुरक्षित करने के लिए कोर्ट में याचिका दी है.