MP News: बेवफा इश्क की दहला देने वाली कहानी | Sansani (11 Nov 2022)
ABP News Bureau | 12 Nov 2022 10:29 AM (IST)
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के मेखला रिसॉर्ट में चार दिन पहले एक युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट के कमरा नम्बर-5 में एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह लड़की की बेवफाई की दुहाई दे रहा था. आरोपी युवक ने वीडियो में हत्या की बात भी कबूली है और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है. फिलहाल, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.