बेटी का खून... लाश पर आशिकी !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Jun 2024 11:55 PM (IST)
पुलिस के मुताबिक 56 साल की हरप्रीत का पडोस में रहने वाले बाइस साल के एक लडके के साथ अवैध संबंध था...रिश्तों के इस राज को वो नामालूम कितने दिनों से छुपा कर जी रही थी...लेकिन एक रोज जब हरप्रीत अपने प्रेमी नितिन की बाहों में थी....बेटी ममता ने सब देख लिया....पुलिस के मुताबिक ममता मां के अवैध संबंधों का विरोध कर रही थी....बस इसी बात से खफा होकर हरप्रीत ने .अपने आशिक नितिन के साथ मिलकर बेटी ममता का गला घोंट दिया. पुलिस के मुताबिक बेटी के मर्डर के बाद हरप्रीत ने उसकी लाश को फांसी के फंदे पर टांग दिया...ताकि पूरे मामले को खुदकुशी का रंग दिया जा सके....लेकिन तहकीकात के दौरान जल्द ही सारे सच का खुलासा हो गया...और फिर अपने आशिक के साथ पकडी गई ये कलियुगी मम्मी....