News content बनाए मीडिया और पैसे कमाये Facebook और Google? | संविधान की शपथ (02.03.2021)
ABP News Bureau | 03 Mar 2021 12:00 AM (IST)
न्यूज कंटेंट मीडिया बनाए, कमाई टेक कंपनी खाए! क्या टेक कंपनियों की मनमानी पर रोक लगनी चाहिए? संविधान की शपथ में आज मांग रहे हैं हम इस सवाल का जवाब? आज से ठीक पांच दिन पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक कानून पारित किया. ये कानून गूगल और फेसबुक को न्यूज कंटेट के भुगतान के लिए बाध्य करेगा. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने फेसबुक और गूगल जैसी टेक कंपनियों को अपनी कमाई का उचित और सम्मानित हिस्सा न्यूज मीडिया के साथ साझा करने की मुहिम चलाई थी और भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात करके इस मुहिम में शामिल होने और सहयोग देने का अनुरोध भी किया था.