क्या Anil Deshmukh को इस्तीफा देना चाहिए? | संविधान की शपथ (22.03.2021)
ABP News Bureau | 22 Mar 2021 11:54 PM (IST)
देश के टॉप के चंद नेताओं में गिने जाने वाले शरद पवार दो दिन में दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं. सिर्फ इसलिए कि उनको अपने एक आदमी को बचाना है जो महाराष्ट्र के गृह मंत्री हैं. वक्त की ढलान पर राजनीति किस कदर फिसलती गई है, इसको आप समझ सकते हैं. कभी ट्रेन हादसे के कारण लाल बहादुर शास्त्री ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और आज पवार साहेब 100 करोड़ के वसूली के आरोप में फंसे अपने एक नेता को दूध का धुला बताने के लिए सारे जतन कर रहे हैं.