कुर्सी पर टूट जाएगी 'हिंदुत्व' वाली दोस्ती? देखिए बड़ी बहस Samvidhan Ki Shapath
shubhamsc | 01 Nov 2019 05:39 PM (IST)
महाराष्ट्र में नतीजे आए आज आठ दिन बीत गए...अगले एक हफ़्ते में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल भी ख़त्म हो जाएगा लेकिन सरकार को लेकर नाटक अभी भी जारी है...जनता के सामने बीजेपी-शिवसेना एक होकर गई थी...जनता ने उन्हें स्पष्ट जनादेश भी दिया था...लेकिन इसके बावजूद सत्ता की मलाई खाने के चक्कर में दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगी हैं.