Covid-19 प्रोटोकॉल में सख्ती नहीं सिर्फ lockdown से ही मानेगी जनता? | संविधान की शपथ
ABP News Bureau | 30 Mar 2021 11:39 PM (IST)
ऐसे समय में जबकि कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों ने सबको चिंता में डाल दिया है, महाराष्ट्र के नांदेड़ से आईं ये तस्वीरें बेहद हैरान करने वाली हैं.. लॉकडाउन के बीच सैकड़ों की भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया...
ये सब तब हुआ जब कोरोनाकाल और लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर प्रशासन ने होला मोहल्ला कार्यक्रम में जुलूस की इजाजत नहीं दी...
ये सब तब हुआ जब कोरोनाकाल और लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर प्रशासन ने होला मोहल्ला कार्यक्रम में जुलूस की इजाजत नहीं दी...