Corona : तीसरी लहर का तय है प्रहार, क्या सरकार है तैयार? | Samvidhan Ki Shapath
ABP News Bureau | 06 May 2021 11:33 PM (IST)
कल जो सरकार की तरफ से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई गई थी, उसकी गूंज आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनाई दी..और फिक्र ये जताई गई कि क्या तीसरी लहर को देखते हुए हमारे इंतजाम पर्याप्त हैं या नहीं? इसीलिए आज संविधान की शपथ में हमने सवाल पूछा है कि तीसरी लहर का तय है प्रहार, क्या सरकार है तैयार?