Assam में BJP उम्मीदवार की गाड़ी में मिली EVM... चूक या चोरी? | संविधान की शपथ
ABP News Bureau | 02 Apr 2021 11:33 PM (IST)
असम में एक बीजेपी विधायक और उम्मीदवार की गाड़ी में कल रात EVM मिलने से आज पूरे दिन सियासी बवाल मचा रहा... चुनाव आयोग और बीजेपी, दोनों पर हमले तेज हो गए हैं.. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये घटना वाकई इत्तेफाक है या किसी की नीयत खराब है?