SBS- नायरा-कार्तिक के तीज सेलिब्रेशन में बड़ा अपशगुन
एबीपी न्यूज़ | 12 Aug 2020 05:39 PM (IST)
कृष्ण जन्माष्टमी की धूम हर तरफ है. 'ये रिश्ता क्या कहलता है' सीरियल में नायरा और कार्तिक के घर भी त्यौहार मनाया जा रहा है. गोयंका परिवार के घर में तीज का धमाकेदार सेलिब्रेशन हो रहा है. सब नाचने गाने में व्यस्त हैं और इसी बीच बड़ा अपशगुन हो गया. वहीं, 'कसौटी जिंदगी के' में अनुराग और प्रेरणा भी आपस में भिड़ गए हैं. अपने पसंदीदा सीरियल में होने वाले सभी ट्विस्ट के बारे में जानने केलिए देखें SBS का ये एपिसोड