SBS- बेटी से हुई नायरा की मुलाकात, अनुपमा में भी नया ट्विस्ट
एबीपी न्यूज़ | 10 Aug 2020 05:10 PM (IST)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में हर रोज नया ट्विस्ट आ रहा है. तीज सेलिब्रेशन के बीच नायरा और कार्तिक को उनकी बेटी मिल गई है. लेकिन ये मुलाकात आम नहीं है. मिलने के बाद ऐसे हालात हुए हैं कि एक्सीडेंट होते-होते बचा. वहीं, अनुपमा की जिंदगी में दुख लाने वाली काव्या की मुसीबत भी बढ़ने वाली है. काव्या की लाइफ में एक नई एंट्री हो चुकी है. कौन है वो? जानने के लिए देखें अपना पसंदीदा शो SBS