मनोज कुमार के निधन में नाम आंखों से श्रंद्धाली देने पहुंचे स्टार्स
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Apr 2025 05:58 PM (IST)
हल हे में 4 अप्रैल को हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकार मनोज कुमार का निधन हो गया जहां उनकी प्राथना सभा में पूरा बॉलीवुड उमड़ा , मनोज कुमार के निधन की खबर भारतीय सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है और दुःख की खबर है , उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे श्रद्धांजलि अर्पित करने भी पहुंचे मनोज कुमार को उनके फिल्मो के योगदान के कारण भारतीय सिनेमा में "भारत कुमार" के नाम से भी जाना जाता था, और उनकी फिल्मों ने भारतीय समाज और संस्कृति पर गहरा असर भी छोड़ा है वैसे देखा जाये तो उनकी फिल्मों में देशभक्ति, आदर्श और सामाजिक मुद्दों के उपर रहा है