आदित्य के सामने इमली ने अनु को गायब किया | सास बहू और साजिश
ABP News Bureau | 06 Oct 2021 03:50 PM (IST)
स्टार प्लस के सीरियल इमली के आगामी एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलने वाला है. दरअसल इमली और आदित्य एक दूसरे के साथ अधिक वक्त बिताने के लिए डेट का प्लान करते हैं, लेकिन इस बात की जानकारी मीलिनी को लग जाती है और वो इसे प्लान को खत्म करने के लिए घर पर पूजा रखवाती है ताकि आदित्य और इमली साथ ना हो सके.