SBS में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए एपिसोड की झलक देखिए
एबीपी न्यूज़ | 22 Jul 2020 08:13 PM (IST)
जब सावन की बदलियां शरारत करती हुईं अपने रिम-झिम बूंदों से ज़मीन को तर करती हैं तो न सिर्फ मौसम सुहाना होता है बल्कि ठंडी फुहारों के बीच पेड़ की डालों पर झूले पड़ जाते हैं. अब इन झूलों की मस्ती नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) के बीच भी दिख रही है... तब सीता (अलका कौशल) के सामने नाटक भी होगा. आखिर एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ देने के लिए स्टार प्लस ने नई कहानियां बुनी हैं, नई शुरुआत की है और इस तरह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सावन की बहार आई हुई है. आप अपने पसंददीदा शो #SBS में इस नए एपिसोड की झलक देखिए.