सास, बहू और साजिश: साल 2020 की मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित खबरें | Full Episode (31.12.2020)
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 04:49 PM (IST)
साल 2020 का आज आखिरी दिन है. इस साल ने उदासी की कई वजहें दी हैं. मनोरंजन जगत पर भी इसका असर पड़ा है. कई सितारें अपने फैन्स को छोड़ गए. फिर भी आने वाले साल में टेलीविजन और फिल्मी दुनिया नए अंदाज और गर्मजोशी से न्यू ईयर का स्वागत करने को तैयार है.