'द कपिल शर्मा शो' में हुई 'पागलपंती', हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट | सास, बहू और साजिश (15.11.2019)
ABP News Bureau | 15 Nov 2019 04:27 PM (IST)
'सास, बहू और साजिश' में आज देखिए 'द कपिल शर्मा शो' की कुछ खास झलकियां. शो में इस बार 'पागलपंती' की स्टारकास्ट आई हुई है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी भी शो में आए हुए हैं. कपिल शर्मा हमेशा की तरह मेहमानों और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रहे हैं.