Indian Idol 12 में पहुंचे मशहूर गीतकार Santosh Anand, इमोशनल हुई पूरी टीम | सास, बहू और साजिश
एबीपी न्यूज़ | 20 Feb 2021 05:18 PM (IST)
सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी', 'इक प्यार का नगमा है' जैसे सुपरहिट गाने लिखने वाले मशहूर गीतकार संतोष आनंद जी को बुलाया गया. शो में संतोष आनंद की कहानी सुन सबकी आंखों में आंसू आ गए.