ये हैं चाहतें: सारांश पर गुस्सा हुई सास तो प्रीशा ने सिखाया सबक | सास, बहू और साजिश | 17 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 05:21 PM (IST)
स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'ये हैं चाहतें' में कहानी रोमांचक मोड़ पर है. प्रीशा गलती से सारांश के स्केटबोर्ड पर पैर रख देती है, जिससे वो गिर जाती है. ये देखकर उसकी नकली सास सारांश पर अपना गुस्सा निकालने लगती है. अपने बेटे को डांट खाता देख प्रीशा से रहा नहीं गया और उसने अपनी सास को धक्का दे दिया.