Kumkum Bhagya: Prarthana की लाइफ में Shivansh की जबरदस्त एंट्री, Ronak हुआ हैरान #sbs
एबीपी न्यूज़ | 27 Apr 2025 03:59 PM (IST)
टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में जानने के लिए एबीपी न्यूज़ पर देखिये सास बहु और साज़िश (एसबीएस) अदिति रॉव सावंत के साथ रोज़ाना 2:30 बजे। एसबीएस पेश करता है स्टार कास्ट के इंटरव्यू, रियलिटी शो के अपडेट, सीरियल्स के नए मोड़, परदे के पीछे की कुछ गपशप और भी बहुत कुछ। नॉन स्टॉप मनोरंजन के लिए शामिल हों सास बहू और साज़िश के साथ।
प्रार्थना और रौनक की दोस्ती गहरी होती जा रही है, मगर.. रौनक की भावनाएं दोस्ती से आगे बढ़ने लगी हैं। वहीं, जब रौनक देखता है की प्रार्थना की जिंदगी में शिवांश की एंट्री होती है तो इससे रौनक को झटका लगता है। शिवांश का आना रौनक के लिए एक नई चुनौती लेकर आता है...