सास बहू और साजिश: सचिन सायली की जिंदगी में हुई कंस मामा की एंट्री! | Saas Bahu Aur Saazish
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Dec 2024 08:32 PM (IST)
सास बहू और साजिश का सैटरडे वाला शो... जब तक मौसम इतना अच्छा है ना.. खासकर ये उत्तर भारत में सर्दी वाली धूप जब तक निकल रही है, एंजॉय कर लीजिए, क्योंकि इसके बाद तो कोहरा ही आएगा. मौका मिले, घर से बाहर निकलो, धूप सेको और उसके बाद गेट इन टू द हाउस. करते हैं आज के सफर की शुरुआत क्योंकि अभी इनडोर्स बैठकर एक घंटे तक मस्त मगन रहिए, सांस बहू और साजिश के साथ. सास बहू और साजिश में आज देखिए अपने बच्चे को पाने के लिए जब अभीरा पहुंची पुलिस थाने. सचिन सायली की जिंदगी में हुई कंस मामा की एंट्री!