Public Interest: महंगाई बढ़ेगी या घटेगी ? देश के बड़े अर्थशास्त्री से जानिए | ABP News | Inflation
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 12 Jun 2024 11:33 PM (IST)
चुनाव हो गए..नई सरकार बन गई और संयोग देखिए...कि महंगाई भी आ गई । खाने-पीने की कौन सी चीजें कितनी महंगी हुई ? आपकी जेब पर कितना बोझ बढ़ा? रसोई में महंगाई का कैसा तड़का लगने वाला है? सब आपको पता चलेगा। आप टीवी स्क्रीन पर मेरे इर्द-गिर्द... कुछ शब्द देख रहे होंगे..इनमें महंगाई का पूरा अंक गणित है। महंगाई दिखाने के लिए पटियाल 4 चीज़ों का सहारा लेगा। पहला है प्याज...जो बहुत पॉलिटिकल है...सरकार गिराने का भी माद्दा रखता है। दूसरी है दाल...जो महंगी होती है तो बिगाड़ देती है आम आदमी का हाल...तीसरा है आटा जो महंगा होने पर गीला कर देता है बजट का डाटा...चौथा है दूध...महंगाई में ये जब भी उबलता है...देश को रुलाता है ।