Manish Sisodia Gets Bail: Manish Sisodia को 'सुप्रीम' बेल.. ED-CBI कहां-कहां 'फेल'? | AAP | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 09 Aug 2024 11:02 PM (IST)
ABP News: पब्लिक इंटरेस्ट में आम आदमी पार्टी को मिली सुप्रीम राहत का परीक्षण. देश की सबसे बड़ी अदालत से दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई. शराब नीति के कथित घोटाले में CBI और ED ने सिसोदिया को गिरफ़्तार किया था।सुप्रीम कोर्ट ने दोनों जाँच एजेंसियों के भ्रष्टाचार और मनी लाउंड्रिंग के मामले में किस आधार पर सिसोदिया को बेल दी ? क्यों बेल मैटर में साँप सीढ़ी का हवाला दिया ? और क्या सिसोदिया के बाद..दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को भी बेल मिलने के चांस बढ़ गये है ? जानिए इन तमाम सवालों के जवाब, साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की बड़ी बातें.