Public Interest: Uttarakhand Assembly में UCC बिल पेश, लागू होने से ये बदलाव होंगे! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 07:04 PM (IST)
उत्तराखंड की विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड का विधेयक पेश हो गया...राज्यपाल की मुहर लगते ही... ये कानून बन जाएगा.. जिसके बाद किसी भी धर्म और मजहब को मानने वाले हों... किसी भी जाति से आते हों... महिला हो या पुरुष... उत्तराखंड में रहने वाले हर शख्स के लिए... एक ही कानून लागू होगा... लेकिन उत्तराखंड में कानून की शक्ल लेने से पहले... समान नागरिक संहिता पर एक बार फिर देशभर में बहस शुरू हो गई है...