Public Interest Full Episode: चुनाव आते ही होने लगी धनवर्षा। ED Raid। Election 2023। Israel Hamas
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Oct 2023 10:55 PM (IST)
इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है... इस युद्ध से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है... लेकिन मिडिल ईस्ट के एक देश ने भारत की टेंशन भी बढ़ा दी है... इस देश का नाम है कतर, जिसने 8 भारतीयों को मौत की सुनाई है...पिछले साल अगस्त के महीने में इन्हे गिरफ्तार किया गया था..कतर की कोर्ट का ये फैसला उस वक्त सामने आय़ा है... जब भारत और कतर के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे थे…