Modi Cabinet New Minister List : देश चलाने की 'जिम्मेदारी' कैसे मिलती है ? । INDIA Alliance
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 10 Jun 2024 11:27 PM (IST)
Modi Cabinet New Minister List : देश चलाने की 'जिम्मेदारी' कैसे मिलती है ? । INDIA Alliance, शपथ के बाद देश की नई सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। नई मोदी सरकार में ज्यादातर पुराने चेहरों की तरह, उन्हे उनकी पुरानी जिम्मेदारियां ही सौंपी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की तरह, तीसरी सरकार में भी रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह के पास रहेगह और सहकारिता मंत्रालय का जिम्मा अमित शाह के पास रहेगाएस जयशंकर पहले की तरह विदेश मंत्री होंगेफाइनेंस मिनिस्ट्री पहले की तरह निर्मला सीतारमण के पास रहेगी