China Mysterious Virus: China में फैल रही बीमारी के बाद भारत हुआ Alert
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Nov 2023 09:52 PM (IST)
कोविड-19 शुरू में असामान्य प्रकार के निमोनिया के रूप में ही पता चला था। अब एक नई बीमारी ने टेंशन बढ़ा दी है। जी हां, उत्तरी चीन में बच्चों में रहस्यमय निमोनिया के मामले बढ़े हैं। भारत समेत पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ने लगी है