Political Power Centre: आतंकियों के लिए फारूक अब्दुल्ला का बयान...मचा गया सियासी बवाल! | J&K | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 Nov 2024 10:48 PM (IST)
आज पॉलिटिकल पावर सेंटर के न्यूज़ मेकर हैं फारूक अब्दुल्ला... आज पॉलिटिकल पावर सेंटर में देखिए फारुक अब्दुल्ला का सियासी फायर...जिसके राजनीति में कई मायने हैं... लेकिन सवाल ये है..क्या सियासत के लिए आतंकी घटना को भुनाना सही है ? श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने उस घर को आग के हवाले कर दिया..जहां आतंकवादी छिपे थे। एक तरफ आतंक के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा..दूसरी तरफ इस पर फारुक अब्दुल्ला की सियासत हैरान करने वाली है।