Rajasthan Political Crisis: Sachin Pilot बोले-'Ashok Gehlot का बहुमत का दावा झूठा' । Pannchnama
ABP News Bureau | 13 Jul 2020 07:58 PM (IST)
सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने कहा, "अशोक गहलोत सरकार के पास संख्या-बल नहीं है जिसका वो दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का गार्डन बहुमत साबित करने की जगह नहीं है, वो विधानसभा में होता है. अगर उन्होंने जो दावा किया है, उतने विधायक उनके पास हैं तो गिनती क्यों नहीं कराते हैं, उन्हें राज्यपाल के पास ले जाने के बजाय होटल क्यों ले जा रहे हैं?"