कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर खुलकर दिखी तकरार, बीजेपी ने ली चुटकी | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 24 Aug 2020 07:27 PM (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपने उस ट्वीट को हटा लिया है जिसमें उन्हें राहुल गांधी की कथित नाराजगी पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें खुद सूचित किया कि उनके हवाले से जो कहा गया है वो सही नहीं हैं और ऐसे में वह अपना पहले का ट्वीट वापस लेते हैं.
सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे सूचित किया कि उन्होंने वो कभी नहीं कहा था जो उनके हवाले से बताया गया है. ऐसे में मैं अपना पहले का ट्वीट वापस लेता हूं.’’