Rupesh Murder Case: तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, आखिर कब गिरफ्तार होंगे गुनहगार?
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 10:30 PM (IST)
पटना में इंडिगो फ्लाइट मैनेजर रुपेश हत्याकांड में बिहार पुलिस के हाथ तीन दिन बाद भी खाली है. बिहार पुलिस तीन दिन से कह रही है कि हत्या करने वाले पेशेवर किलर थे, लेकिन ना तो ये पता चला कि हत्या किसने की और ना ही हत्या की वजह. हत्या कितने लोगों ने की? आज इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बेतुका बयान आया. नीतीश बोले- हत्यारे बताकर हत्या नहीं करते. रुपेश के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.