Shaheen Bagh: SC के वार्ताकार Sanjay Hegde बोले, 'ऐसे माहौल में बातचीत संभव नहीं' | Punchnama
ABP News Bureau | 20 Feb 2020 07:43 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े ने शाहीन बाग जाकर प्रदर्शनकारियों से बात की. इस मुलाकात के दौरान वार्ताकार संजय हेगड़े ने कहा कि ऐसे माहौल में बातचीत मुमकिन नहीं है. हेगड़े ने कहा कि बातचीत के लिए 10 लोगों की लिस्ट बनाएं. जिससे बातचीत आगे बढ़ाई जा सके. वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने बातचीत किसी और जगह करने की भी बात रखी. मध्यस्थों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि ताली एक हाथ से नहीं बजती, दूसरी जगह भी प्रदर्शन किया जा सकता है, ताकि किसी को कष्ट ना हो. वार्ताकारों ने भरोसा दिया कि वो शाहीन बाग के लोगों की बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाएंगे.